फोटो में नदी साफ, सड़क पर मुंबई गर्क! GPS फर्जी, फोटो फर्जी... पर घोटाला एकदम असली!
Videos"65 करोड़ का ज़बरदस्त 'कीचड़' कार्यक्रम! मुंबईवालों, मानसून में नाव चलाने का मज़ा आ रहा है ना? इसका श्रेय 'उन लोगों' को जाता है, जिन्होंने मीठी नदी की गंदगी साफ करने के बजाय सिर्फ बीएमसी की तिजोरी ही साफ की! 65 करोड़ 54 लाख का ये घोटाला भ्रष्टाचार का एक 'मास्टरपीस' है। इस 'महा-भ्रष्टाचार' में किन-किन के नाम हैं? मुख्य सूत्रधार: केतन कदम, जय जोशी और ठेकेदार शेरसिंह राठौर, जिन पर जाली बिल बनाने का आरोप है। राजनीतिक साया: दावा है कि पिछले 25 सालों से BMC पर राज करने वाले ठाकरे परिवार की छत्रछाया में ये 'काले-धंधे' फल-फूल रहे थे । हाई-प्रोफाइल कनेक्शन: आदित्य ठाकरे के दोस्त और 'मातोश्री' के करीबी अभिनेता डिनो मोरिया और उनके भाई सैटिनो मोरिया का नाम भी शक के घेरे में है। अजीब गठबंधन: केतन कदम की पत्नी पुनीता और सैटिनो मोरिया का एक ही कंपनी में डायरेक्टर होना महज इत्तेफाक है या कोई 'सेटलमेंट'? फर्जी GPS डेटा और झूठी तस्वीरों के दम पर कागजों पर नदी तो साफ कर दी गई, लेकिन असलियत में मुंबई को डुबो दिया गया। ये कुदरत का कहर नहीं, बल्कि इंसानों द्वारा किया गया 'गल्ला' घोटाला है!" BMC is not a family business #notafamilybusiness
Continue watching