जनता त्रस्त, युवराज 'ढिंंचक-ढिंचक' में मस्त! पापा...! पेंग्विन दिलाओ ना!
Videos"मुंबईकर गड्ढों और पानी की किल्लत की मार झेल रहे हैं, और यहाँ अलग ही 'ढिंचक ढिंचक' तमाशा चल रहा है! इस वीडियो में हमारे 'युवराज' पेंग्विन के उत्साह में झूमते नज़र आ रहे हैं। ""बाबा, मुझे पेंग्विन चाहिए""– इस बचकानी ज़िद ने मुंबई की तिजोरी को जो चूना लगाया है, ये उसका जीता-जागता प्रमाण है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई का मौसम रास न आने के कारण एक पेंग्विन की 'बैक्टीरियल इन्फेक्शन' से मौत भी हो गईी। फिर भी प्रकृति के विरुद्ध जाकर और टैक्सपेयर्स के पैसों की बर्बादी करके इन पेंग्विनों के लाड-प्यार से रखना पड़ रहा है। जब शहर के विकास पर बोलने की बारी आती है, तो महाशय गायब हो जाते हैं, लेकिन पेंग्विन के नाम पर नाचने के लिए सबसे आगे! मुंबई 'तुंबई' (डूबती मुंबई) बन जाए तो भी चलेगा, बस युवराज का जोश कम नहीं होना चाहिए! जब तक ये नाच-गाना और पेंग्विन की ज़िद चलती रहेगी, मुंबई का विकास महज़ एक सपना बनकर रह जाएगा। बचकानी ज़िद छोड़िए और जनता की जान पर ध्यान दीजिए!" BMC is not a family business #notafamilybusiness
Continue watching