दिखने में मजबूत , अंदर से खोखली... मुंबई बनी कचरा पेटी!
Videos"वेस्ट टू एनर्जी' (Waste to Energy)..? नहीं..! वादा था कचरे से एनर्जी बनाई जाएगी लेकिन ये क्या, यहाँ तो ' जनता का पैसा और एनर्जी वेस्ट' हो गई । मुंबई... देश की आर्थिक राजधानी! लेकिन यहाँ की सड़कों पर चलते वक्त आपको वैभव कम और 'कचरे के पहाड़' ज़्यादा दिखेंगे। BMC पर सालों से एक ही परिवार का कब्ज़ा रहा है, लेकिन मुंबईवालों की किस्मत में सिर्फ बदबू और कचरा ही आया है। 2024 की CAG रिपोर्ट के अनुसार, 50% से ज़्यादा कचरा पैदा करने वाले लोग कचरे की प्रोसेसिंग ही नहीं करते। 2016 से 2022 के बीच 51 लाख मीट्रिक टन कचरा देवनार में फेंका गया, फिर भी 'वेस्ट टू एनर्जी' प्रोजेक्ट सिर्फ कागजों तक सीमित रहे! ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों की जेबें भरी जा रही हैं, लेकिन शहर साफ नहीं हो रहा। मुंबई को कचरे के ढेर में धकेलते वक्त आपके हाथ कांपे नहीं? या घोटाले के पैसों में आपकी नैतिकता ही कचरा हो गई है? अक्सर हम डस्टबिन पर लिखा देखते हैं ""Use Me"" (मेरा इस्तेमाल करें), लेकिन यहाँ तो इन्होंने घोटाले करने के लिए कचरे का ही इस्तेमाल कर लिया है। और बेचारी मुंबई खुद एक कचरा कुंडी बनकर रह गई है।" BMC is not a family business #notafamilybusiness
Continue watching