कोविड जंबो सेंटर का 'जंबो' घोटाला? मुंबईकरों की जान से खिलवाड़ और पैसों की लूट!
Videos"जब पूरी मुंबई कोरोना के भीषण संकट से जूझ रही थी, तब कुछ लोग इस आपदा में अपना अवसर तलाशने में मग्न थे। इस वीडियो में कोविड जंबो सेंटर्स के नाम पर हुए कथित घोटाले की चौंकाने वाली हकीकत दिखाई गई है। जिन कंपनियों को मेडिकल क्षेत्र का कोई अनुभव नहीं था, उन्हें सिर्फ ऊँची पहचान के दम पर करोड़ों के ठेके दिए गए। इतना ही नहीं, कागजों पर डॉक्टर्स और स्टाफ की फर्जी संख्या दिखाकर मुंबई महानगरपालिका के साथ बड़ी धोखाधड़ी की गई। आपदाकाल का फायदा उठाकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं और मुंबईकरों की गाढ़ी कमाई से अपनों की जेबें भरने का काम हुआ। सवाल यह है कि मुंबई महानगरपालिका मुंबईकरों की सेवा के लिए है या सिर्फ एक परिवार का 'फैमिली बिजनेस' चलाने के लिए? यह वीडियो उस भ्रष्टाचार का आईना है जिसने संकट के समय आम मुंबईकर के साथ विश्वासघात किया। इसे ज़रूर देखें और सोचें!" BMC is not a family business #notafamilybusiness
Continue watching