आपदा में 'अवसर' का खेल : कोविड झेल रही मुंबई को भी नहीं बख्शा घोटालेबाजों ने!
Videos"जब पूरे देश और दुनिया के साथ-साथ मुंबई कोविड से जान बचाने की जंग लड़ रही थी, तब मुंबई के कुछ 'कार्यकुशल' लोग अपनी किस्मत चमकाने में लगे थे। 'आपदा' में 'अवसर' तलाशने का हुनर तो कोई इनसे सीखे, सालों से बीएमसी पर कब्जा जमाए इन लोगों ने आपदा को ही 'धंधा' बना दिया। खिचड़ी घोटाला (Khichdi Scam): प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाने के नाम पर नेताओं के करीबियों को करोड़ों के ठेके दिए गए। खिचड़ी कम खिलाई और बिल बढ़ा-चढ़ाकर वसूले जम्बो कोविड सेंटर (Jumbo Covid Centre Scam): स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर फर्जी दस्तावेज और बढ़ा-चढ़ाकर बिल पेश कर आम मुंबईकर के पैसों की खुली लूट की गई। बॉडी बैग घोटाला (Body Bag Scam): मृतकों के कफ़न ( बॉडी बैग्स) में भी मुनाफा ढूँढा, मानवता को शर्मसार करने वाले उस सौदे की हकीकत। रेमडेसिविर और दवा घोटाला: ऊँचे दामों पर दवाएं खरीदकर सरकारी खजाने पर मारा गया डाका। मीठी नदी घोटाला (Mithi River Scam): सिर्फ सेहत ही नहीं, नदी सफाई के नाम पर भी करोड़ों की हेराफेरी। यह वीडियो उस दौर में हुई 'मुनाफाखोरी' का आईना है। ED और EOW की जांच में सामने आई ये चौंकाने वाली जानकारी ज़रूर देखें।" BMC is not a family business #notafamilybusiness
Continue watching